सभी अधिकारी अपने—अपने विभाग में चल रही योजनाओं से रहे अपडेट: जिलाधिकारी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन योजना/ राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, विशिष्ट विकलांगता आईडी, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला संरक्षण एवं सुरक्षा योजना, बाल संरक्षण सेवायें एवं पाक्सो, श्रम विभाग की योजनायें, ई-श्रम पोर्टल, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, एमसीएम छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग में संचालित योजनायें, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (सभी के लिए आवास-शहरी), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना जैसी तमाम क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दिशा—निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक के दौरान आपके द्वारा बताये समय पर कार्य पूर्ण होना चाहिए। जल्द ही इन सभी कार्यों के सम्बंध में बैठक आयोजित की जायेगी। अत: सभी अधिकारीगण अपने—अपने विभागों में सरकार द्वारा चल रही संचालित योजनाओं के बारे में अपडेट हो जाए। समीक्षा बैठक में आख्या रिर्पोट पेश करते हुए किस योजना पर कितना कार्य हुआ है, कितना शेष है और यदि 01 प्रतिशत भी कार्य रूका हुआ है तो वह पूरा क्यों नहीं हुआ, इसकी आख्या प्रस्तुत करेंगे। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सभी योजनाएं समयान्तर, गुणवत्तापूर्ण और जन उपयोगी होनी चाहिए। पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की आॅनलाईन/आॅफलाईन पेन्डेन्सी नहीं होनी चाहिए यानी कोई भी प्रकरण लम्बित ना रहने पाएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला फारेस्ट आफिसर, सीएमओ, अपर नगर आयुक्त सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।