अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें अधिकारी:इंद्र विक्रमसिंह
अथाह संवाददाता, गाजियाबाद। नवनियुक्त जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया था। बता दें कि गाजियाबाद के पूर्व डीएम आरके सिंह जीडीए वीसी का पद भी संभाल रहे थे। उनका कानपुर शहर के डीएम पद पर तबादला हो जाने के बाद जीडीए वीसी का पद भी खाली पड़ा था। सोमवार को इंद्र विक्रम सिंह ने जीडीए वीसी का पदभार भी ग्रहण कर लिया।
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। तत्पश्चात सचिव ने प्राधिकरण के समस्त कार्यों तथा इससे संबंधित शासन की प्राथमिकता को विस्तार से प्रस्तुत किया। जीडीए उपाध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह ने प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों से भारत राष्ट्र के नागरिकों के लिए नेशन फर्स्ट की अवधारणा से कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण तभी समर्थ होगा जब अनावश्यक व्यय कम होंगे और प्राधिकरण की आय बढ़ाई जाएगी। प्राधिकरण के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के लिए उपाध्यक्ष सुलभ है परंतु अच्छा यह होगा कि अधिकारी समस्या बताने के साथ-साथ संभावित समाधान के लिए विकल्प भी लेकर आए। उन्होंने सभी से मन लगाकर अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने की मंशा जताई इस दौरान सचिव राजेश कुमार सिंह, अपर सचिव सी पी त्रिपाठी, प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य नगर नियोजक अजय कुमार सिंह, वित्त नियंत्रण ए के बाजपेई, विशेष कार्य अधिकारी गुंजा सिंह, अधिशासी अभियंता नगर नियोजक उद्यान अधिकारी सहायक अभियंता उपस्थित रहे।