अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को विजयनगर जोन के अंतर्गत नगर निगम का बुलडोजर चला। नाले पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया । मौके पर प्रवर्तन दल, जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी व उद्यान निर्माण की टीम भी उपस्थिति रहीlपांचो जोन में यदि अवैध निर्माण पाया जाएगा तो उसे जांच करते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग को दिए गए हैं ।जिसमें संबंधित निर्माण की टीम द्वारा आगामी सप्ताह में तय करके कार्यवाही करने का निर्णय लिया है।
वसुंधरा जोन के अंतर्गत रामपुरी, विजयनगर जोन के अंतर्गत सेक्टर 9 व सेक्टर 11, मोहन नगर जोन के अंतर्गत राजेंद्र नगर व अर्थला, सिटी जोन के अंतर्गत नंदग्राम तथा पटेल नगर, कवि नगर के अंतर्गत चिरंजीव विहार की प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार अवैध रूप से बड़े हुए रैम्प, अवैध रूप से लगे हुए सोसाइटियों के गेट, अवैध रूप से सरकारी जमीन पर की हुई बाउंड्री, अन्य प्रकार की पक्के निर्माण अवैध अतिक्रमण को अभियान के रूप में हटाने के निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिए गए हैंlउद्यान विभाग को भी नगर आयुक्त द्वारा ग्रीन बेल्ट, पार्क, सेंट्रल वर्ज पर यदि अवैध अतिक्रमण है तो उसको हटाने के लिए भी कहा गया है विजयनगर के जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार निर्धारित की गई दिनांक पर विजयनगर जोन के अंतर्गत, वार्ड संख्या 15 चरण सिंह कॉलोनी के ग्रीन बेल्ट व नाले पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।