Dainik Athah

जिम्मेदारियों को समझते हुए कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें अधिकारी: इन्द्र विक्रम सिंह

  • डीएम की अ​ध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित
  • चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अ​ध्यक्षता में निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी। 
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्वाचन सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम य​ह जानना जरूरी है कि उन्हें कहा, कब, क्या और किस कार्य के लिए तैयारियां रखनी है। अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारियों को समझते हुए कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी मतदाता लिस्ट और बूथों की स्वयं जांच करें, कहीं भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लॉयन आॅडर के हिसाब से सम्पूर्ण जांच करते हुए दीवारों, खिड़कियों, बूथ स्थल, आवागमन, बिजली, पानी, टॉयलेट सहित अन्य सुविधाओं सहित अन्य का निरीक्षण करते हुए जांच रिर्पोट पेश करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य रूप से ​मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गम्भीर​ सिंह, जीडीए सचिव राजेश, अपर नगरआयुक्त अरूण कुमार, एसडीएम’स सम्बंधित अधिकारियों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *