Dainik Athah

जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसडीम को पत्रकारों ने दी विदाई

हम भारत के लोग की अवधारणा के साथ किया कार्य : राकेश कुमार सिंह

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
तबादला होने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला एवं एसडीम विनय सिंह को मीडिया परिवार गाजियाबाद की तरफ से विदाई आरकेजीआईटी में आयोजित समारोह में दी गई।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा संविधान की प्रस्तावना से प्रेरित होकर ‘हम भारत के लोग’ की अवधारणा के साथ कार्य किया और जो व्यक्ति किसी भी कार्य के लिए आया उसका कार्य किया या उसे संदर्भ में उसे विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि सरकार और संविधान हमें प्रत्येक व्यक्ति के कार्य करने के लिए नियुक्त करते हैं और उसे कार्य को हमें निरपक्ष तरीके से करना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने ही सब सर पर गाजियाबाद में बीते समय की चर्चा और अपने अनुभवों को लोगों से साझा किया। वही इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला एवं एसडीम विनय सिंह ने भी गाजियाबाद के कार्यकाल को एक अच्छा कार्यकाल और अनुभवी कार्यकाल बताया साथ ही साथ उन्होंने जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह के साथ कार्य करने और उनकी कार्यशैली से बहुत कुछ सीखने की चर्चा भी की।

एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी  ने जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह को कानपुर का जिला अधिकारी बनाए जाने पर बधाई दी तथा गाजियाबाद में बिताए उनके कार्यकाल को एक उत्तम कार्यकाल बताया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार आलोक यात्री एवं सलामत  मिया ने किया। इस अवसर पर पत्रकारों ने भी जिला अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट एवं एसडीम के कार्यकाल के विषय में विस्तार से चर्चा की एवं उनके साथ के अनुभव को भी सबके साथ साझा किया। संबोधन के पश्चात जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला एवं एसडीएम विनय कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह शाल एवं फूलों का गुलदस्ता मीडिया परिवार गाजियाबाद के पत्रकारों द्वारा दिया गया। वही वही इस दौरान समर कूल ग्रुप के अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं आरकेजीआईटी के एमडी अक्षत गोयल ने भी फूलों का गुलदस्ता बैठकर जिलाधिकारी का अभिनंदन किया।

विदाई समारोह मेंएडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी, एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, अपर नगर आयुक्त अरुण यादव,ओएसडी गूंजा सिंह, एसडीएम निखिल चक्रवर्ती, सूचना अधिकारी योगेंद्र सिंह, उधान अधिकारी अनुज तथा मीडिया परिवार गाजियाबाद की तरफ से आलोक यात्री, अजय ओचित्य, हेमंत त्यागी, अनुज चौधरी, सलामत मिया, प्रमोद गुप्ता, शक्ति सिंह, लोकेश राय, दीपक भाटी, संजीव शर्मा हेमेंद्र बंसल, अशोक शर्मा, आशुतोष गुप्ता, योगेंद्र सागर, दीपक सिरोही, दीपक चौधरी, यादराम भारतीरोहित सिंह ,संजीव शर्मा, एमजे चौधरी, तेजेश चौहान,गौरव शशि नारायण, बिजेंद्र भारती, करणवीर कश्यप, गौरव शर्मा, जितेंद्र गौतम, राहुल शर्मा, मुकेश सिंघल, राहुल सिंघल, अभिषेक शर्मा, रश्मि ओझा, शोभा, राजीव शर्मा, नितिन राजपूत, नितिन कुमार, नदीम,सत्येंद्र राघव, नितिन आशू, नरेश , मनोज सिंह व राहुल शर्मा  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *