Dainik Athah

पश्चिमी उप्र की सभी 14 लोकसभा सीटों के प्रभारी- संयोजक घोषित

  • भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी
  • अजय शर्मा गाजियाबाद के संयोजक, डा.अशोक नागर बागपत का लोकसभा प्रभारी

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने पश्चिम की सभी 14 लोकसभा सीटों के प्रभारी एवं संयोजक घोषित कर दिये हैं।
शनिवार की रात भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों के नामों की घोषणा की। उन्होंने गाजियाबाद लोकसभा का प्रभारी विजय शुक्ल और संयोजक अजय शर्मा को घोषित किया। इसके साथ ही बुलंदशहर लोकसभा का प्रभारी जयपाल सिंह व्यस्त और प्रभारी देवेंद्र लोधी को, गौतमबुद्धनगर लोकसभा का प्रभारी अनिल सिसौदिया और संयोजक प्रणीत भाटी, रामपुर लोकसभा का संयोजक हरि सिंह ढिल्लो और संयोजक सुरेश गंगवार, मेरठ लोकसभा का संयोजक संजीव वालिया और प्रभारी कमल दत्त शर्मा को घोषित किया है।

सत्येंद्र सिसौदिया ने इसके साथ ही बागपत लोकसभा का प्रभारी डा. अशोक नागर एवं संयोजक जितेंद्र सतवाई को, मुजफ्फरनगर का प्रभारी नीरज शर्मा एवं संयोजक देवव्रत त्यागी, कैराना लोकसभा का प्रभारी डा. मनोज शिवाच और संयोजक प्रमोद सैनी अट्टा को, मुरादाबाद का प्रभारी अशोक पाल और संयोजक विशेष गुप्ता को, संभल का प्रभारी राकेश सिंह और संयोजक पंकज गुप्ता को, अमरोहा का प्रभारी राजीव सिसौदिया और संयोजक बृजेश चौधरी को, नगीना का प्रभारी गोपाल अंजान और संयोजक महेंद्र धनौरिया को, सहारनपुर का प्रभारी नवाब सिंह नागर एवं संयोजक बिजेंद्र कश्यप तथा बिजनौर लोकसभा का प्रभारी सुनील भराला तथा संयोजक कमेलेश सैनी को नियुक्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *