Dainik Athah

दीक्षांत समारोह में 408 विद्यार्थियो को मिली डिग्री, खिले चेहरे

अथाह संवाददाता

मोदीनगर। एसआरएम आईएसटी दिल्ली एनसीआर कैंपस में  विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रंगन बैनर्जी, आईआईटी दिल्ली के निदेशक, और  एसआरएम समूह के प्रति कुलाधिपति एकेडमिक्स डॉ. पी. सत्यनारायणनन,एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के निदेशक डॉ. एस. विश्वनाथन, डीन डॉ. आर.पी.महापात्रा,डीन साइंस एंड ह्यूमैनिटीज डॉ. नवीन अहलावत ,डीन  मैनेजमेंट डॉ एन एम मिश्रा, डीन  आइक्यूएसी ,डॉ धौमया भट्ट ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद  एसआरएम आईएसटी के डीन डॉ. आर.पी.महापात्रा ने एसआरएम की वार्षिक रिपोर्ट का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।

उसके पश्चात, मुख्य अतिथि प्रोफेसर रंगन बैनर्जी ने “आशावाद और अपने करियर को बेहतर बनाने के तरीके, पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन कैसे बनाए रखना” पर अपने विचार साझा किए । इस मौके पर, एमटेक  कंप्यूटर साइंस की  छात्रा सुरभि वर्मा और बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र अनिकेत आनंद जिन्होंने विश्वविद्यालय रैंक में पहला और तीसरा स्थान हासिल किया, को स्वर्ण और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, 26 एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस के रैंक होल्डर्स को उनकी डिग्री और रैंक एवं प्रमाण पत्रों के साथ सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएचडी ,इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट ,मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन  के 408 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *