Dainik Athah

महिला का नंबर पोर्ट कराने के बहाने बैंक से उड़ा दिए साढ़े 10 लाख

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। कविनगर थानाक्षेत्र में नौकर-नौकरानी ने एक महिला के खाते से 10 लाख 50 रुपए उड़ा दिए। आरोपी नौकर नौकरानी ने महिला का फोन सिम पोर्ट करने के बहाने लिया था। मामला संज्ञान में आने पर पीड़ित महिला के पति ने थाने और चौकी में चक्कर काटे मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने कोर्ट का रुख अपनाया और इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कवि नगर थाने में दर्ज हुए मुकदमे के अनुसार कविनगर एरिया में नवनीत मित्तल परिवार के साथ रहते हैं। नवनीत मित्तल ने आरोप लगाया है कि उनको ड्राइवर की आवश्यकता थी। अनुभव यादव उनसे आकर मिला और ड्राइवर की नौकरी करने लगा। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं रहती है। जिस कारण उनको एक नौकरानी की जरूरत थी। ड्राइवर ने चाल चलते हुए अपनी पत्नी सुमैया प्रवीण को ही नौकरानी का काम दिलवा दिया। कुछ दिन बाद अनुभव यादव और उनके एक अन्य नौकर में झगड़ा हो गया।

इसके बाद उन्होंने जुलाई 2022 में दोनों को नौकरी से निकाल दिया। फिर भी अनुभव यादव नवनीत मित्तल की पत्नी के संपर्क में रहता था। नवनीत मित्तल के मुताबिक उनकी पत्नी के मोबाइल में सिग्नल कम आते थे। जिसको लेकर अनुभव ने मोबाइल नम्बर पोर्ट करवाने के लिए कहा। अनुभव यादव ने उनकी पत्नी का फोन ले लिया और पोर्ट करवाने के नाम पर 1 अक्टूबर 2022 को एक बैंक से 1 लाख रुपए निकाल लिया। दूसरे बैंक खाते में 9 लाख 50 हजार रुपए की एफडी थी। उसमें दो अक्टूबर और 3 अक्टूबर को निकाल लिया। यह सभी पैसे अनुभव यादव के ग्रेटर नोएडा बैंक में ट्रांसफर किए गए। जिसकी शिकायत पुलिस में की गई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *