लोनी के विभिन्न कॉलोनी में विकास कार्यों का किया शुभारंभ
अथाह संवाददाता
लोनी। 2023 वर्ष के अंतिम दिन भी राष्ट्रीय लोकदल की नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ते हुए विभिन्न कॉलोनीयों में विकास कार्यों का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय लोकदल की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा लोनी नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वार्ड नंबर 2 पंचवटी कॉलोनी वार्ड नंबर 3 राज नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 41 गुलाब वाटिका कॉलोनी वार्ड नंबर 8 मौलाना आजाद कॉलोनी वार्ड नंबर 50 बेटा हाजीपुर शिव वाटिका आदि कॉलोनी में लगभग 4 करोड़ 45 लाख रुपए की धनराशि से विकास कार्य के नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का कॉलोनी वासियों ने फूलमाला पहनकर वह ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया तथा लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग बिना किसी जातिगत धर्म को आधार ना बनाकर पूर्ण रूप से विकास के रोड मैप को लेकर चल रहे हैं तथा हमारा विजन बहुत ही साफ है हम लोग केवल लोनी नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य को ही दरजी देते हैं किसी प्रकार की भेदभाव की राजनीति को हम लोग सिरे से खारिज कर देते हैं धामा परिवार का केवल एक उद्देश्य है लोनी नगर पालिका क्षेत्र का चहोमुखी विकास करना तथा अपने लोगों को सुविधा प्रदान करना तथा इस अवसर पर सुमित अनिल सभासद इकरामुद्दीन सभासद बबलू खलीफा नितेश धामा सभासद किरण पाल कपिल राजकुमार संदीप सलीम फजल राहुल सहित सैकड़ो की संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।