म्युनिसिपल बॉन्ड नगर निगमों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मददगार-विक्रमादित्य सिंह मलिक
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) द्वारा चंडीगढ़ में दो दिवसीय म्युनिसिपल बॉन्डस आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने प्रतिभाग किया, देश की कई प्रतिष्ठित विभूतियां ने भी हिस्सा लिया। जिनके द्वारा म्युनिसिपल बॉन्ड पर विस्तृत चर्चा की गई । नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड्स को लेकर अपने अनुभव को भी साझा किया गया।भव्य रूप से SEBI द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रथम दिन 18 दिसंबर 2023 को राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस पर SEBI के प्रतिनिधियों, बॉन्ड मार्केट के प्रतिनिधियों व अन्य कई उच्च पदाधिकारी ने नगर निगमो की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चर्चा हुई
नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा अपना विषय रखते हुए उपस्थित जनों को बताया कि किस प्रकार म्युनिसिपल बॉन्ड के जरिए नगर निगमो के लिए वैकल्पिक धन स्त्रोत की व्यवस्था पर विचार रखे, इसके बाद दूसरे दिन 19 दिसंबर 2023 को पैनल डिस्कशन में भी नगर आयुक्त ने अपने अनुभवों को साझा किया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड को लेने वाला गाजियाबाद नगर निगम उत्तर प्रदेश का पहला नगर निगम है ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड के माध्यम से नगर निगम की कार्यशैली को बेहतर करने का कार्य चल रहा है, किस प्रकार नगर निगमो की वित्तीय अनुशासन प्रदर्शित तथा कार्यशाली को बेहतर कर मजबूत आर्थिक व्यवस्था हेतु मददगार हो सकता है, पैनल के अंतर्गत डिस्कशन किया गयाlचंडीगढ़ में भव्य रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त द्वारा रखे गए म्युनिसिपल बॉन्ड पर विचार को लेकर उपस्थित जनों ने सरहाना की कार्यक्रम में आगरा नगर निगम के मुख्य वित्तीय एवं लेखा अधिकारी, जम्मू नगर निगम के नगर आयुक्त, पालमपुर के नगर आयुक्त, जम्मू एंड कश्मीर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव, व अन्य कई उच्च अधिकारी गण उपस्थित रहे, कई प्रतिष्ठित लॉ फॉर्म तथा बैंकों ने भी हिस्सा लियाl गाजियाबाद नगर निगम से म्युनिसिपल बॉन्ड सलाहकार अनुराग भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेl