Dainik Athah

कोरोना संकट के कारण रहा Ganpati Visarjan फीका

इस बार (Ganpati visarjan) कोरोना वायरस के चलते लोगों खुलकर जश्न नहीं मना सके। सड़कों पर ना तो नगाड़ों की गूंज सुनाई दी और ना ही समुद्र के किनारों पर बप्पा की विशाल मूर्तियों के साथ धूम-धाम से सेलिब्रेट सैलाब दिखा।

कोरोना वायरस के और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए गणपति महोत्सव पर जोर-शोर से विदाई नहीं दे पाए।

कोरोना संकट के कारण रहा Ganpati Visarjan फीका

कोरोना वायरस के चलते इस बार का गणपति महोत्सव फिखा फिखा सा रहा। लोगों ने छोटे-छोटे आर्टिफिशियल तालाबों में भगवान गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया और उनसे कोरोना (Coronavirus) के इस संकट काल को समाप्त करने की प्रार्थना की।

सकड़ों से विसर्जन के लिए गणपति जी (Ganpati) की मूर्ति ले जाते लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे। जबकि अनंत चतुर्दशी के पवन अवसर पर हर साल लोगों का बढ़ा सैलाब इकट्ठा होकर जश्न मनाया करते थे।

कोरोना संकट के कारण रहा Ganpati Visarjan फीका

नोएडा में तो कुछ लोगों ने सड़कों पर निकले बिना ही घर में किसी छोटे टब या पात्र में भगवान गणेश जी की छोटी-छोटी मूर्तियों का विसर्जन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *