अथाह संवाददाता ,गाजियाबाद । कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में मंगलवार को गेट लगाने के विरोध पर दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दारोगा के बेटे ने कॉलोनीवासियों पर रायफल तान दी और गोली मारने की धमकी दी। लोगों ने पुलिस बुला ली, पुलिस ने दारोगा व उसके बेटे को पकड़ लिया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
शास्त्रीनगर निवासी दारोगा मुख्य द्वार पर गेट लगा रहा था। गेट लगाने से पहले उन्होंने कॉलोनी के कुछ निवासियों से राय ली थी। मंगलवार सुबह गेट का निर्माण कार्य शुरू किया गया। कॉलोनीवासियों ने गेट लगाने का विरोध किया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर हंगामा करने लगे। इस पर दारोगा के बेटे ने स्थानीय निवासियों पर लाइसेंसी रायफल तान दी। आरोप है कि दारोगा ने एक व्यक्ति को थप्पड़ भी जड़ दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दारोगा व उसके बेटे को पकड़ लिया। इसके बाद थाने में दोनों पक्षों की भीड़ जुट गई। दोनों पक्षों के लोग थाने में एक दूसरे से भिड़ गए और एक घंटे तक हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराती रही। इससे थाने में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। कॉलोनीवासी गेट नहीं लगाने की बात पर अड़े रहे।
कॉलोनीवासियों ने कहा कि गेट लगने से उनको रात में आने-जाने में परेशानी होगी, जबकि दारोगा का कहना था कि गेट लगने से कॉलोनी में असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं कर सकेंगे। दोपहर को दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इस संबंध में एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि हथियार का कोई नाजायज इस्तेमाल करता है तो उसका लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी।
गाजियाबाद