Dainik Athah

पीएम किसान सम्मान निधि से मिल रहा हैं किसानों को लाभ:अजीतपाल त्यागी

  • विधायक अजीत पाल त्यागी और ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संकल्प यात्रा।
  • किसान सरफराज, गौरव और विकास के सरसों के खेत पर कराया गया ड्रोन द्वारा उर्वरक स्प्रे

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आयोजन ग्राम झलावा व ग्राम ग्यासपुर में मुख्य अतिथियों विधायक अजीत पाल त्यागी और ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम में योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अपने अनुभव साझा किया गया। जिसमें  ग्राम प्रधान ने अपने विचार साझा किये। उन्होने कहा कि  विकसित भारत संकल्प यात्रा से हर एक  विभाग की उपलब्धियां दिखाई दे रहीं है।कृषि गतिविधियों पर सत्र ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत की गयी तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जागरूकता रखने वाले और सहयोगी किसानों सलमान, अनवार, आसिफ, असलम, निजारू, नरेंद्र, राजू, राजनयन व संजय को सम्मानित किया गया। जिसमें से किसान अनवार अली व संजय ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को खेती करने में सहायता मिलती है। ड्रोन द्वारा उर्वरक स्प्रे का प्रदर्शन किसान सरफराज पुत्र मासू, गौरव पुत्र अमरीश और विकास पुत्र अमरीश के सरसो के खेत पर कराया गया। 

महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ – हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, स्वच्छता गीत आदि सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाड़ियों आदि का अभिनंदन करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिसमें छात्रों एवं  छात्राओं को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत की उपलब्धियों का जश्न- भूमि रिकॉर्ड का 100% डिजिटलीकरण, ओडीएफ+ स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति, आदि पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसानों  छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *