विभागीय लापरवाही से होने वाले सड़क हादसों का अंजाम भुगतेंगे सम्बंधित अधिकारी
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति से सम्बन्धित निगरानी परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, एनसीआरटीसी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा की जाती है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की नवीन संरचना के अनुसार लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को सदस्य सचिव व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को सदस्य—सह सचिव बनाया गया है जिसमें बताया गया कि समिति द्वारा वर्ष में 12 बैठकें आहूत की जा रही हैं। इस सम्बन्ध में समिति के अध्यक्ष द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों की निगरानी से स्पष्ट होता है कि सड़क दुर्घटनाओं, घायलों तथा मृतकों की संख्या में वृद्धि पायी गयी। जो कि चिन्ता का विषय है, उक्त मामलों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए इन दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय किये जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी बैठक से पूर्ण समस्त ब्लैक स्पॉटों पर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही पूर्ण कर अनुपालन आख्या उपलब्ध करायी जाए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि ब्लैक स्पॉट मोहन नगर, आईटीएस, पुराना बस अड्डा, सेठ मुकन्द लाल कट, हापुड़ चुंगी, भौपुरा तिराहा, कोयल एन्कलेव, बंथला फ्लाईओवर टू इण्डेन गैस व राशिद अली गेट टू लोनी इण्टर कॉलेज सभी 09 ब्लैक स्पॉटों पर सम्बंधित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने की कार्यवाही की जाए। उक्त बैठक में सम्बंधित विभागों से मनोज कुमार वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, डीके शर्मा, डॉ.एनके अग्रवाल, ओम प्रकाश यादव, एमके शर्मा, नीरज कुमार, ललित कुमार शर्मा, राघेन्द्रकुमार पाण्डेय, राजेश्वर कुशवाह, श्री एनके वर्मा, अजय कुमार, विकास कुमार सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।