Dainik Athah

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के प्रयासों से करोड़ों रुपये के विकास कार्य मंजूर

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल डा. वीके सिंह के प्रयासों से गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में मार्गो के सुधारीकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुदान के अन्तर्गत विशेष मरम्मत हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
जनरल वीके सिंह के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा गया कि 113.14 लाख रुपये की लागत से 0.40 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त राम 24 डासना से कनौजा-हिसाली- असालतपुर- जलालपुर शोभापुर- नवीपुर सलेमाबाद- झाल मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य। 397.98 लाख रुपये की लागत से 4.00 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त दिल्ली-बरेली-लखनऊ मार्ग के किमी0- 20, 21, 24, 25 में विशेष मरम्मत का कार्य। 114.31 लाख रुपये की लागत से 3.60 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त मोदीनगर- निवाड़ी मार्ग से सुहाना नांगल पुल ग्यासपुर रावली नेकपुर मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य। 93.40 लाख रुपये की लागत से 2.40 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त रामा 58 मोदीनगर से बेगमाबाद- सौंदा- डिडौली- काकड़ा- सलेमाबाद झाल- रेवडी रेवड़ा विहंग मार्ग (अन्य जिला मार्ग) पर विशेष मरम्मत का कार्य।
इसी प्रकार 99.12 लाख रुपये की लागत से 4.900 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त रामा-58 पर दुहाई से वाया शाहपुर भोवापुर- मोरटी -हिन्डन पुस्ता मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य। 109.01 लाख रुपये की लागत से 1.550 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त रामा-24 से शाहबेरी मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य। 170.12 लाख रुपये की लागत से 7.55 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त दिल्ली-यमनौत्री मार्ग से लोनी रटौल मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य। 275.11 लाख रुपये की लागत से 1.850 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त मोहननगर – लोनी मार्ग के किमी0-10 से मण्डौली मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य। 78.18 लाख रुपये की लागत से 5.35 किलोमीटर क्षतिग्रस्त लंबे मसूरी-मुरादनगर मार्ग के किमी0-7, 8, 8, 10, 11, 12(350) पर विशेष मरम्मत का कार्य। 146.44 लाख रुपये की लागत से 3.65 किलोमीटर क्षतिग्रस्त लंबे डासला इकला इनायतपुर मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य। 140.22 लाख रुपये की लागत से 10.285 किलोमीटर लंबे मटियाला से निगरावटी वाया नाहल समयपुर मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य। 40.94 लाख रुपये की लागत से 1.40 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त गोविन्दपुरी निवाड़ी से निवाडी मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य।
इसके साथ ही 52.00 लाख रुपये की लागत से 1.90 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त मोदीनगर हापुड़ मार्ग किल्हौडा से तलहैटा मार्ग पर विशेष मरम्मत का कार्य। 43.48 लाख रुपये की लागत से 2.500 किलोमीटर लंबे क्षतिग्रस्त ग्राम शाहपुर मन्दिर से पाईप लाईन मार्ग के सामने बहादुरपुर ग्राम की विशेष मरम्मत का कार्य।
इसी प्रकार हापुड़ जिले में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य मंजूर हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *