Dainik Athah

पंजीकरण निरस्त हो गये वाहनों को स्क्रैप किया जाय: जिलाधिकारी


ब्लैक स्पॉटों की सुधारात्मक कार्यवाही करते हुए कार्ययोजना तैयार करें: राकेश कुमार सिंह

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीजल 10 वर्ष व पैट्रोल 15 वर्ष पुराने सरकारी/अर्द्धसरकारी वाहनों को स्क्रैप कराये जाने के सम्बन्ध में एवं जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक आहूत की गयी।
जिला​धिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि जिन सरकारी / अर्द्धसरकारी विभागों के पैट्रोल 15 वर्ष व डीजल 10 वर्ष एवं इससे अधिक पुराने वाहनों को एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केन्द्र (फश्रऋ) से नीलामी कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त आदेश / निदेर्शों की एक एसओपी तैयार करते हुए वाहनों के पंजीयन संख्या सहित सम्बन्धित समस्त विभागों को पत्र प्रेषित किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी को सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सह सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति से सम्बन्धित निगरानी परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, नगर निगम, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, एन०एच०ए०आई०, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा की जाती है। जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों की निगरानी से स्पष्ट होता है कि एक सितंबर.2023 से 30.09.2023 तक वर्ष 2022 में कुल 71 दुर्घटनाओं के सापेक्ष वर्ष 2023 में 78 दुर्घटनाएं घटित हुयी हैं।
उक्त बैठक में रितेश त्रिपाठी, एसीपी ट्रैफिक, राहुल श्रीवास्तव एआरटीओ (प्रशासन), राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ ( प्रवर्तन) रामराजा अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग विकास कुमार सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, राघवेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ अभियन्ता, एनएच०ए०आई०, श्री मानवेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता, जीडीए, श्री मनोज कुमार एवं मनीष कुमार एवं बस- ट्रक-टेम्पों एसोसिऐशन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *