मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल
मिजोरम में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7- 17 नवंबर, मध्यप्रदेश में 17, राजस्थान में 23, तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा मतदान
अथाह ब्यूरो नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा आज कर दी। सभी राज्यों में चुनाव सात से 30 नवंबर तक संपन्न हो जायेंगे तथा चुनाव मतगणना सभी राज्यों में एक साथ तीन दिसंबर को होगी। सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों का एलान कर दिया गया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की तारीखों के बारे में विस्तार से बताया। सभी राज्यों के चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे। उन्होंने बताया कि पहले चरण में मिजोरम में सात नवंबर को मतदान होगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को होगा। यहां इन दोनों दिन वोट पड़ेंगे। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट पड़ेंगे। सभी पांचों राज्यों के चुनाव के लिए मतगणना तीन दिसंबर को होगी तथा उसी दिन परिणाम घोषित किये जायेंगे।
16.14 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का उपयोग मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। खास बात यह भी है कि 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।
किस राज्य में इस बार कितने वोटर मध्यप्रदेश- 5.6 करोड़, राजस्थान- 5.25 करोड़, तेलंगाना- 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़- 2.03 करोड़, मिजोरम- 8.52 लाख
पांच राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस शासन में है। तेलंगाना में के. चंद्रशेखर राव वाली भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है। मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट सत्ताधारी पार्टी है।