Dainik Athah

आजम के खिलाफ सरकार बदले की भावना से काम कर रही है: नरेश उत्तम पटेल

अथाह ब्यूरो
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां के साथ किये जा रहे उत्पीड़न की निंदा की है।
नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार मोहम्मद आजम खां के साथ बदले की भावना से काम कर रही है। मोहम्मद आजम खां वरिष्ठ राजनेता है। उनके साथ इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र विरोधी कदम है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के रामपुर के निर्वतमान जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल और निवर्तमान नगर अध्यक्ष आसिम राजा ने पत्र भेजकर बताया कि मोहम्मद आजम खां की तबियत ठीक नहीं है, लेकिन आयकर विभाग द्वारा मोहम्मद आजम खां के निवास पर 30-32 घंटे से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। 13 सितम्बर 2023 को प्रात: लगभग छह बजे स्वयं को आयकर विभाग का अधिकारी एवं कर्मचारी बताने वाले लगभग 40 लोग दीवार फांद कर मोहम्मद आजम खां के निवास स्थान, जेल रोड रामपुर के घर में घुस कर तलाशी एवं पूछताछ कर रहे हैं जबकि आवश्यकता हो तो पूछतांछ और तलाशी मात्र कुछ समय का ही काम है। गंभीर चिंता का विषय यह है कि किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर और अन्दर आने नहीं दिया जा रहा है। जिससे खाने पीने की आवश्यक सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है। यह बहुत गंभीर मामला है।

पटेल ने कहा मोहम्मद आजम खां का जीवन ईमानदारी से भरा हुआ है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय बनाकर युवाओं के भविष्य के निर्माण के लिए बहुत बड़ा काम किया है। मोहम्मद आजम खां के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों से भाजपा को जलन है। इसीलिए भाजपा सरकार मोहम्मद आजम खां और उनके परिवार को तरह-तरह से झूठे मुकदमें लगाकर परेशान कर रही है। लोकतंत्र में भाजपा सरकार का यह आचरण बेहद निंदनीय है। इससे भाजपा का अलोकतांत्रिक और संविधान विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *