- ग्राम्य विकास विभाग को मिले 40 नये खंड विकास अधिकारी
- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नये खंड विकास अधिकारियों को दी बधाई
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर पूरी तत्परता बरतते हुए शासन द्वारा 10 अपर सांख्यिकी अधिकारियों एवं 30 अपर जिला सहकारी अधिकारियों को पदोन्नति देकर खंड विकास अधिकारी बनाया गया है। पदोन्नति से आये इन खंड विकास अधिकारियों को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बधाई दी है। उन्होंने इन खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह पूरी निष्ठा व सेवा भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और गांव-गरीब के लिए संचालित योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में पूरी गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
उप मुख्यमंत्री ने ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग में जो भी पद पदोन्नति से भरे जाने हैं, उन्हें नियमानुसार समय से पदोन्नति देने की कार्यवाही की जाए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के उपरान्त वर्ष 2023 में अर्थ एवं संख्या विभाग के 10 अपर सांख्यिकी अधिकारियों की तथा वर्ष 2017 के उपरांत वर्ष 2023 में सहकारिता विभाग के 30 अपर जिला सहकारी अधिकारियों की पदोन्नति खंड विकास अधिकारी के पद पर की गयी है। उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग व आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता को पत्र भेजते हुये अपेक्षा की गयी है कि वह नव प्रोन्नत अधिकारियों का सेवा विवरण शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि राधेश्याम, दिनेश पाल शर्मा, आदिल फैज, कुमारी संजू सिंह, राम अवतार सिंह, हबीबुल रब, वसीम निजामी खां, परशुराम, दिलीप कुमार पासी व असलम परवेज की पदोन्नति अपर सांख्यिकी अधिकारी के पद से खंड विकास अधिकारी के पद पर की गई है। इसी तरह रमेश चंद्र, संजय कुमार मौर्य, बृजेश सिंह, शिव प्रकाश, श्यामधर, मूलचंद सिंह, सतीश प्रसाद दुबे, सुनील कुमार पांडेय, राजीव कुमार सिंह, सच्चिदानंद मिश्र, राम कृपाल, मनोज कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार पांडे, सुशील कुमार सिंह, विजय कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार मिश्रा, चौतन्य कुमार पाठक, चंद्र प्रकाश पांडेय, मनोज कुमार सागर, शीतला प्रसाद, अशोक कुमार, संजय कुमार कनौजिया, जगदीश कुमार, दुर्गा प्रसाद, पवन कुमार, राम सुमिरन, अरुण कुमार, राजेंद्र कुमार, रती राम व सूर्यकांत पांडेय की पदोन्नति अपर जिला सहकारी अधिकारी के पद से खंड विकास अधिकारी के पद पर की गई है।