Dainik Athah

Ganesh Mahotsava : लड्डू महोत्सव में विधि विधान से हुई गणपति की आराधना

गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद में 11 दिवसीय गणपति लडडू महोत्सव (Ganesh Mahotsava) के तीसरे दिन महंत नारायण गिरी द्वारा प्रातः काल पूजा अर्चना की गई तथा विधि विधान से गणपति की आराधना की गई। 

पूरे देश में वैश्विक महामारी को देखते हुते सभी के जीवन रक्षा के लिये अनुष्ठान के रूप में भगवान श्री गणेश से प्रार्थना दूधेश्वर नाथ मंदिर में कर रहे हैं, ताकि शीघ्रातिशीघ्र इस महामारी से भारत सहित समस्त विश्व कोरोना से मुक्त होकर 1 वर्ष पहले जैसे हम सामान्य रूप से जीवन यापन कर रहे थे उसी प्रकार हालात सामान्य हो।

इसलिए श्रीपंंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता वश्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर  श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज के  सानिध्य में प्रतिदिन भगवान श्री गणेश का पूजन अभिषेक , सहस्त्र नाम अर्चन करके प्रार्थना कर रहे हैं , विशेष रूप से आज भगवान श्री गणेश का अभिषेक हुआ पूजन मोदक का भोग लगाया गया विशेष रूप से लाजा(खील) से भगवान श्री गणेश के सहस्त्र नाम (1000) से  अर्चन किया।

प्रतिदिन पूजन डा०कैलाश नाथ तिवारी जी ,तोयराज उपाध्याय , विकास पाण्डेय ,नित्यानन्द आचार्य ,मुकेश शुक्ला द्वारा पूजन वैदिक मंत्रों द्वारा करवाया जा रहा है। महोत्सव (Ganesh Mahotsava) की अध्यक्षता व विशेष सहयोग ,धर्मपाल गर्ग ,व अनुज गर्ग द्वारा किया जा रहा है , कार्यक्रम की मन्दिर विकास समिति के सदस्य विजय सिंघल ,व श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल द्वारा किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *