अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। स्वतंत्रता सेनानियों की बलिदान गाथा व उनके शौर्य त्याग बलिदान की याद में मनाए जाने वाले स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम को सुगम बनाने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर.मिश्र ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने हेतु गाइडलाइन जारी की है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि प्रदेश मुख्यालय पर सवा 9 बजे और जिला व तहसील सहित सभी सरकारी गैर सरकारी।संस्थानो पर सवा 10 बजे तिरंगा फहराया जाएगा। मुख्य सचिव ने स्वतंत्रता दिवस।समारोह के अवसर पर ध्वज में गुलाब की पंखुड़िया बांधकर झंडा फहराया जाए तथा समारोह के दौरान शिक्षण संस्थानों में देश प्रेम।से ओत प्रोत वाद विवाद प्रतियोगिता, कला राष्ट्रीय गान सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास अमर शहीदों की शौर्य गाथा के प्रति बच्चों को जागरूक।किया जाए।