Dainik Athah

जेल में बंदियों को स्किल डेवलपमेन्ट के द्वारा बनाया जायेगा स्वावलम्बी: विक्रमादित्य सिंह मलिक

जिला कारागार में चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र का सीडीओ ने किया उद्घाटन 

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग द्वारा जिला कारागार, डासना में चलाये जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उद्घाटन कर बंदियों को पाठ्य सामाग्री वितरित की गई पीयूष चन्द्र राय जिला समन्वयक, कौशल विकास मिशन द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश कौशल, विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद का 90 का लक्ष्य था, जिसका शत-प्रतिशत पंजीकरण पूर्ण कर लिया गया है। जनपद की 03 संस्थाओ द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला कारागार अधीक्षक, आलोक सिंह ने बताया कि जिला कारागारों में बंदियों को प्रशिक्षण कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं कारागार विभाग के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया जा गया था। कारागार में बंदियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न कारणों से कारावास की सजा पाए कैदियों के स्किल को सुधारना है ताकि उन्हें अपनी जीविका अर्जित करने के लिए सक्षम बनाया जा सके और उन्हें नागरिक समाज में निषिद्ध गतिविधियों से दूर रखा जा सके।

इसके लिये अभ्यर्थियों का मैच अनुमोदन मिशन निदेशालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, लखनऊ की गाईडलाईन के अनुसार किया गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद विभाग के माध्यम से जो योजना चलाई जा रही है, उसका यही उद्देश्य है कि जो जिला कारागार में बन्द निरूद्ध बंदी है वे इस योजना का जिला जेल के अन्दर ही प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाकर अपने जीवन को स्वावलम्बी बना सकते हैं। सीडीओ ने कहा कि योजनान्तर्गत हर लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना चाहिए।प्रशिक्षण केन्द्र के उद्घाटन दौरान जिला कारागार अधीक्षक, आलोक सिंह, उप जिला कारागार अधीक्षक, संजय शाही, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, गाजियाबाद के जिला समन्वयक श्री पीयूष चन्द्र राय केन्द्र प्रबन्धक, अरूण कुमार पाण्डेय, रवि कुमार प्रजापति उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *