अथाह संवाददाता
गाजियाबाद । 3 अगस्त को जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अवैध कालोनियों व अवैध निर्माण न होने की बाबत हुई बैठक के अनुपालन में सोमवार को विशेष कार्याधिकारी एवं जोन 4 प्रभारी गुंजा सिंह के नेतृत्व में अवंतिका एक्सटेंशन में भूखंड संख्या सीडी 13 वा सीडी 16 में अवैध रूप से निर्मित तृतीय तल पर किए जा रहे फ्लैटों के निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
यही नहीं उक्त स्थल पर सभी आरसीसी कॉलम की सरिया को छत से चिपकाकर कटवाते हुए अनुपयोगी किया। उन्होंने बताया कि पूर्व में दोनों निर्माण में आंशिक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी बावजूद इसके बिल्डर ने नियमों की अनदेखी कर पुन निर्माण शुरू कर दिया, जिसे ध्वस्त किया गया। इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी गुंजा सिंह ने कहा कि बार-बार अपील के बाद भी लोग अवैध फ्लोर में फ्लैट खरीद रहे है। उन्होंने लोगों से अपील की कि खरीदने से पूर्व जीडीए से फ्लोर फ्लैट भूखड के वैधानिक स्थिति की जांच करने के बाद ही संपत्ति खरीदें। उन्होंने बताया अवैध रूप से निर्मित फ्लैटों में विद्युत कनेक्शन भवन ऋण बिना प्राधिकरण की एनओसी के न दिए जाने हेतु विद्युत विभाग एवं संबंधित बैंकों को पत्र प्रेषित किया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान जोन प्रभारी गुंजा सिंह, सहायक अभियंता प्रबुद्ध राज सिंह, एके सिंह, अवर अभियंता गणेश चंद जोशी, मनोज वशिष्ठ, चंद्रमौली पांडे एवं प्रवर्तन दल के समस्त सुपरवाइजर मेट पुलिस बल प्रवर्तन दस्ता मौजूद रहा।