मोदीनगर रेलवे स्टेशन का भी होगा पुनरोद्धार
अथाह संवाददाता
मोदीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधार शिला रखी। इन स्टेशनों में मोदीनगर रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल आधारशिला रखने के दौरान मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद डा. सत्यपाल सिंह, विधायक डा. मंजू शिवाच, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, गाजियाबाद जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कृष्णवीर सिंह चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन विनोद जाटव वैशाली भी उपस्थित थे।
इस दौरान डा. सत्यपाल सिंह ने कहा कि मोदीनगर रेलवे स्टेशन सीकरी महामाया देवी मंदिर की थीम पर विकसित होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर फूड कोर्ट, पार्क, फुट ओवर ब्रिज की सुविधा के साथ ही यात्रियों के लिए वेटिंग रूम भी बनेगा। इसके साथ ही लाइन पार के लोगों की सुविधा के लिए एक ब्रिज बनवाया जायेगा जिसके ऊपर से होकर दुपहिया चालक आ- जा सकते हैं। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अनूप बैंसला, नवेंद्र गौड़, सांसद प्रतिनिधि विनोद गौस्वामी, नवीन जायसवाल, स्वदेश जैन, अमित चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी थे।