Dainik Athah

एग्री स्टैक परियोजनान्तर्गत डिजिटल कॉप सर्वे कियान्वयन समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद।  मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में विकास भवन में स्थिति दुर्गावती देवी सभागार में एग्री स्टैक परियोजनान्तर्गत डिजिटल कॉप सर्वे कियान्वयन समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैठक का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति के सभी सदस्य यथा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, डीआई एनआईसी. उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी राजस्व विभाग के लेखपाल एवं कृषक प्रतिनिधि राजाराम ग्राम पंचायत दौसा बजारपुर उपस्थित रहें।  इस योजना के संचालन के उद्देश्यों के बारें उन्होने बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना। बैंक द्वारा फसली ऋण का सत्यापन किया जाना। फसल बीमा प्रस्ताव का सत्यापन किया जाना। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन का खरीद। सूखे के दौरान फसल नुकसान होने पर राहत / अनुदान का वितरण। राज्य के वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद के अनुमान। किसानों को संस्थागत खरीदारों से जोड़ने का अवसर। कृषि इनपुट सप्लायर के साथ कृषकों को जोड़ने का अवसर। किसानों को लक्षित फसल सलाह प्रदान किया जाना है।

बैठक में एडीएम ई रणविजय सिंह, राम जतन मिश्र उप कृषि निदेशक, जिल के तीनों एसडीएम, तहसील, नायब तहसीलदार, डीआईओ एनआईसी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार, जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी निधि तथा आरआई और लेखपाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *