Dainik Athah

विधायक मदन भैया ने रिकबरी एजेंटों पर शिकंजा कसने के लिए कमिश्नर को लिखा पत्र

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। बैंकों एवं वित्त पोषकों द्वारा दिए गए ऋणों की वसूली हेतु अवैध रूप से रिकवरी करने के लिए रखे गए एजेंट्स के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर रालोद विधायक मदन भैया ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है।
 दिए गए शिकायती पत्र में उन्होंने लिखा है कि व्यवसायिक बैंकों/फाइनेंसर्स द्वारा दिए गए ऋणों, विशेष रुप से वाहन ऋण की वसूली के लिए गैर कानूनी तरीके से रिकवरी एजेंट्स रखे हुए हैं। जोकि वाहन स्वामियों अथवा अन्य ग्राहकों के साथ रास्ते बीच अशोभनीय व्यवहार और जोर जबरदस्ती करके वाहन छीन लेते हैं। कई बार ऐसी स्थिति में आम जनता यह समझ बैठती है कि जबरन वाहन छीनने वाले लोग अपराधी तत्व हैं जो दिनदहाड़े गाड़ी लूट रहे हैं। ऐसे में जनता भड़कने से कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।उन्होंने कहा ऐसे ही दबंग किस्म के कुछ रिकवरी एजेंट लोनी क्षेत्र में सक्रिय हैं। जिन्होंने टीला मोड़ और बंथला के आसपास तीन अलग-अलग जगहों पर जबरन छीन कर लाई गई गाड़ियों को खड़ा करने के लिए बड़े-बड़े अहाते घेरकर गोडाउन बनाए हुए हैं। महाकाल के नाम से गाड़ी छीन कर ले जाने वालों का एक गैंग नगर पालिका क्षेत्र के गांव बंथला के आसपास सक्रिय हैं। लोनी क्षेत्र में महाकाल के नाम से भौकाल बनाकर जबरन गाड़ी छीनने की कुछ घटनाओं के बारे में लोगों द्वारा उन्हें अवगत कराया है। महाकाल के नाम से यह रिकवरी सेंटर किसी दिल्ली निवासी आकाश जाट नामक व्यक्ति द्वारा संचालित है। जिसने कुछ दबंग किस्म के असामाजिक तत्व टाइप बॉडी बिल्डर लोग रखे हुए हैं। जो रास्ते बीच जबरदस्ती गाड़ियों को छीनने का गैर कानूनी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कार्यवाही कर रिकबरी गैंग को अविलंब बन्द कराया जाए।जिससे भविष्य में होने वाली किसी अनहोनी घटना से बच जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *