Dainik Athah

किसानों को मिले फसल नुकसान का उचित मुआवजा:मदन भैया

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद। रालोद विधायक मदन भैया ने मंगलवार को  गांव सिरोरा सलेमपुर में बढ़ते जल स्तर से बर्बाद हुई कई हजार बीघा किसानों की फसल का दौरा कर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हिंडन नदी के बढ़ते हुए जलस्तर से किसानों की धान की खेती का नुकसान हुआ है। जिसका कारण सिरोरा गांव में पुल निर्माण कार्य अवरोधक बनकर कचरा जलकुंभी पुल के निर्माण कार्य के कारण हिंडन नदी का पानी रुक गया। इससे पिछले की तरफ पानी खेतों में चला गया।उन्होंने किसानों की फसल के बारे में जिला अधिकारी को सूचना कर इसकी जानकारी दी। जिलाधिकारी ने जल्द ही इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और किसानों को उचित मुआवजा फसल का दिलाने का वादा किया। विधायक ने किसानों से कहा कि वह हर समय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *