Dainik Athah

बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मिले केंद्रीय मंत्री वी के सिंह

राहत सामग्री वितरित कर दिया हर समस्या के समाधान का आश्वासन

अथाह संवाददाता

गाजियाबाद।  रविवार को सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की लोनी विधानसभा में बाढ़ आपदा से ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया।  उन्होंने ग्रामवासियों से वार्ता की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। बीते दिनों यमुना में बढ़ते जलस्तर के कारण गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र की लोनी विधानसभा क्षेत्र में बांध टूटने के कारण सीमावर्ती इलाकों में पानी भर गया था।जिसके कारण कई गांव उसकी चपेट में आये थे। इसके बाद सांसद बेहद सक्रिय होकर शासन व प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर बांध की मरम्मत और क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए अनेकों ठोस कदम उठाए।जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाई जाए। स्वयं हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि “किसी भी तरह की समस्या क्षेत्रवासियों को नहीं होनी चाहिए।

उसी दिन से लगातार क्षेत्रीय लोगों संपर्क बनाकर उनसे हालातों की समीक्षा भी कर रहे हैं और हर तरह की मदद के लिए माननीय सांसद जी तैयार हैं। राहत सामग्री पहुंचा कर ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में मैं आपके साथ खड़ा हूं। किसी भी तरह की आपको कोई समस्या नहीं होने दूंगा और जल्द से जल्द इस समस्या समाधान भी पूरा होगा। पहले की तरह अपने गांव, अपने घर, अपने रास्ते पर चल सकेंगे।  सांसद ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होगी तो तत्काल उसका समाधान किया जाए। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , प्रशासन के अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *