Dainik Athah

केंद्रीय राज्यमंत्री ने हवाई मार्ग से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण

हर परिस्थिति में मैं अपनों के साथ खड़ा रहूंगा:-डॉ. वी.के. सिंह

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।  शुक्रवार को स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने यमुना के बढ़ते जलस्तर से गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के लोनी क्षेत्र के अलीपुर में टूटे बांध के कारण लोनी विधानसभा क्षेत्र में हुए जलभराव का हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई निरीक्षण किया और सभी प्रशासनिक, शासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस समस्या से समाधान के लिए जल्द से जल्द कोई बेहतर और ठोस विकल्प तलाशा जाए। प्रभावित क्षेत्र जिसमें ट्रोनिका सिटी, सुंगरपुर, अलीपुर, बदरपुर, नवादा, सुभानपुर में क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद के लिए उन्हें आश्वस्त कराया और राहत सामग्री पहुँचाने की उचित व्यवस्था भी करायी। दिल्ली के साथ ही यमुना के बाढ़ का पानी अब लोनी एरिया में घुस चुका है। अलीपुर बांध मे तीन जगह दरार आने के बाद बांध बागपत सीमा में टूट गया। बांध टूटने से यमुना का पानी सुभानपुर होते लोनी के अलीपुर से होते हुए पचायरा और आवास विकास की तरफ पहुँच गया है। इस परिस्थिति में सांसद वीके सिंह एक सहायक के रूप में लोनी के सभी प्रभावित क्षेत्रों में गए हैं जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को हर सम्भव मदद के लिए विश्वास दिलाया और कहा कि “हर मुसीबत में मैं आपके साथ खड़ा हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *