Dainik Athah

जिला सहकारी बैंक चेयरमैन एवं 13 डायरेक्टरों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


 नीतियों को किसानों तक पहुंचाने में जिला सहकारी बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका : जनरल वीके सिंह

– भाजपा संस्कार देकर कार्यकर्ता को आगे बढ़ाती है: सत्येंद्र सिसोदिया

– बैंक से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें मिलेगा फायदा :डॉ सत्यपाल सिंह

गाजियाबाद। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन एवं 13 डायरेक्टरों का शपथ ग्रहण समारोह जिला सहकारी बैंक लिमिटेड परिसर आरडीसी राजनगर में संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, बागपत के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह एवं भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जिला सहकारी बैंक सचिव संदीप सिंह ने पहले 13 डायरेक्टरों को शपथ ग्रहण कराई तत्पश्चात जिला सहकारी बैंक के सभापति एवं चेयरमैन कृष्ण वीर सिंह को शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने आए हुए अतिथियों को पहले गुरु पूर्णिमा की बधाई दी तत्पश्चात उन्होंने संबोधन में कहा कि जिला सहकारी बैंक का अपना अलग ही महत्व होता है और यह मैं तो जब और बढ़ जाता है तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए अनेकों नीतियां लेकर आते हैं इन नीतियों को साकार करने में जिला सहकारी बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक के कार्यकर्ताओं को मन लगाकर कार्य करना होगा जिससे सीधा लाभ किसानों को होगा और सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब और किसान सीधे मिलेगा।भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब एक कार्यकर्ता आगे बढ़ता है तो अन्य कार्यकर्ताओं को भी प्रशंसा होती है क्योंकि एक के बाद दूसरे का आगे बढ़ने का मौका आता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी परिवार के रूप में कार्य करती है और संस्कार देकर कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ा दिए आज जिला सहकारी बैंक में चेयरमैन और डायरेक्टर शपथ लेकर भाजपा के संस्कार और नीति के अनुकूल कार्य करते हुए समाज और किसानों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंक में इस कदर बेहतर कार्य होना चाहिए कि गाजियाबाद से एक संदेश जाए जिसका मॉडल प्रदेश के बाकी जिले भी लेकर बहन को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें।बागपत के सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि जिला सहकारी बैंक सीधे किसानों से जुड़कर कार्य करता है और बैंक ज्यादा देर से ज्यादा सदस्य बढ़ाने का कार्य करें और बैंक को मजबूत करें जिसका फायदा बैंक और समाज को मिलेगा और किसान निश्चित रूप से तरक्की करेगा उन्होंने कहा कि सबसे कम रेट पर किसानों को ब्याज पर ऋण देने का काम जिला सहकारी बैंक करता है जिसके माध्यम से किसान तरक्की कर सकता है। शपथ ग्रहण करने के बाद जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन कृष्णवीर सिंह ने कहा कि बैंक की कमियों को दूर कर घर-घर तक जिला सहकारी बैंक को पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को को लाभ पहुंचाना और बैंक को आगे बढ़ाना उनका मकसद रहेगा उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों पर चलकर जिला सहकारी बैंक को सबका साथ की नीति पर चलते हुए आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे ताकि बैंक के साथ-साथ समाज भी तरक्की करें। इस दौरान गैल के डायरेक्टर संजय कश्यप, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, मोदीनगर पालिका परिषद चेयरमैन विनोद वैशाली, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, सुदेश जैन, अशोक महेश्वरी, कथावाचक अरविंद भाई ओझा, पवन सिंघल  एवं बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी को कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *