- ठेके में हिस्सेदारी की रकम मांगी तो दी भुगत लेने की धमकी
- भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। शार्टकट रास्ते से अमीर बनने वालों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने के नए-नए हथकंडों ने पुलिस को भी हैरान कर रखा है हींग लगे न फिटकरी की कहावत को चरितार्थ कर ठग तरह-तरह के सब्जबाग दिखाकर लोगों की मोटी रकम पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है राजनगर एक्सटेंशन में ब्लूमून होम्स सोसाइटी बनाने वाले नामचीन बिल्डरों ने भाजपा नेता को बांदा में खनन के ठेके में हिस्सेदारी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर मोटी रकम हड़प ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब भाजपा नेता राजीव अग्रवाल ने हिस्सेदारी में लगाई रकम वापस मांगने पर आरोपी बिल्डर ठेकेदारों द्वारा पैसा ना देने व भुगत लेने की धमकी देने के मामले का केस दर्ज कराया। दर्ज कराई एफआईआर में राजीव अग्रवाल ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन में ब्लू मून होम्स के नाम से सोसाइटी बनाने वाले बिल्डर विपुल त्यागी, रविंद्र कांत त्यागी, नितिन त्यागी, विनोद त्यागी निवासी मकान नंबर 319 नूर नगर सिहानी ने वर्ष 2018 में उनसे कहा कि सरकार द्वारा विपुल त्यागी के नाम खनन के दो पट्टे आवंटित है। एक खनन अक्टूबर 2018 व दूसरा 1 अक्टूबर 2019 से शुरू होगा। आरोपियों ने कुछ धनराशि देकर पट्टों में साझीदार बनने की बात कही और खनन पट्टों से होने वाले मुनाफे में लाभ मिलने का भरोसा दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि पट्टों में यदि किसी प्रकार का घाटा होता है तो आपके द्वारा लगाई गई सारी रकम की भरपाई ब्लूमून होम्स के फ्लैट बेच कर करेंगे। राजीव अग्रवाल का कहना है कि वह उनके झांसे में आ गए और उन्होंने अलग-अलग तारीखों में खुद के व माता और पत्नी के खाते के चेक से मोटी रकम दे दी काम चल पड़ा, खनन से होने वाली आमदनी के पैसे भी आने लगे। लेकिन हिस्सेदारी की रकम उन्हें नहीं मिली, तब उन्होंने अपनी हिस्सेदारी के पैसे मांगे। इस पर आरोपी आजकल कहकर टरकाते रहे। 24 फरवरी 2019 को विपिन त्यागी ने फोन पर कहा कि आपका खनन से हिस्सा खत्म कर दिया है जो पैसा लगाया था वह धीरे-धीरे 1 साल में दे देंगे। तकादे के बाद भी आरोपियों ने पैसा नहीं दिया इस तरह धीरे-धीरे 4 साल बीत गए। राजीव का कहना था कि जब हिस्सेदारी खत्म कर दी तो उनकी लगाई गई पूंजी वापस की जाए, बावजूद इसके आरोपियों ने पैसा नहीं दिया उल्टा उन्हें भुगत लेने की धमकी दी जाने लगी तथा कहा कि पैसा भूल जाओ ज्यादा उछल कूद की तो जान से भी हाथ धो बैठोगे। हार कर उन्होंने पुलिस का सहारा लिया और विपुल त्यागी, नितिन त्यागी, रविन्द्र कांत त्यागी, विनोद त्यागी के खिलाफ शिकायत देकर करोड़ों की दी रकम वापस दिलाने व जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने राजीव अग्रवाल द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों की सघन जांच पड़ताल और दोनों पक्षों को सुनने के बाद 28 जून 2023 को चारों के खिलाफ नगर कोतवाली में अपराध संख्या 0344/ 2023 धारा 420,406, 467, 468, 471, 323, 504, 506,120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया। डीसीपी निपुण अग्रवाल का कहना कि राजीव अग्रवाल की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। राजीव अग्रवाल का कहना कि चारों लोग बेहद शातिर हैं उन पर इसी तरह लोगों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर कई लोगों से करोड़ों की रकम ऐंठने के आरोप हैं। जिनके विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।