अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। लगता है पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने का अपराधियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों से कमिश्नरेट व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। सत्ता सम्भाल रहे सीएम योगी व अन्य भाजपाई भले ही प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त बताते न थकते हों जबकि हकीकत कुछ और ही है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन लूट, छिनैती,महिला उत्पीड़न की वारदातें न होती हैं लेकिन सत्ता के नशे में चूर नेताओं को कुछ नही दिख रहा। पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी बदमाश बेखौफ अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली। जब थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी शॉप को बदमाशों ने निशाना बनाया और ज्वैलरी शॉप के मालिक को गन प्वाइंट पर लेकर करीब पांच लाख कीमत के आभूषण और 5 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए। दिन दहाड़े घटी घटना से सराफा व्यापारी बुरी तरह डरे सहमे है
लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद भी दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होने के बाद आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
ज्वेलरी शॉप के संचालक ने बताया कि डीएलएफ कॉलोनी में सुहाग ज्वेलर्स नाम से एक ज्वेलरी शॉप है। ज्वेलरी शॉप पर मालिक के अलावा उनका बेटा और बेटी और एक ग्राहक भी दुकान में मौजूद था।अचानक ही बाइक सवार चार बदमाश दुकान पर पहुंचे। जिनमें से पहले दो हथियारबंद बदमाश ज्वैलरी शॉप में घुसे और उन्होंने ज्वैलरी शॉप के अंदर बैठे सभी लोगों को गन पॉइट पर ले लिया । जबकि एक बदमाश बाहर खड़ा हुआ रेकी करता रहा और दूसरे बदमाश ने थैले में ज्वेलरी और नगदी भर ली और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की। धमकी दी काफी धक्का-मुक्की भी हुई। लेकिन गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। उन्होंने बताया कि ज्वैलरी शॉप के मालिक के द्वारा बताए अनुसार बदमाश करीब ₹6 लाख की ज्वेलरी और नकदी
लेकर फरार हो गए। फिलहाल आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।