Dainik Athah

अघोषित बिजली कटौती से जनता त्राहि त्राहि कर रही: अखिलेश यादव

  • बिजली की उपलब्धता केवल कागजों में

  • अथाह ब्यूरो

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली भाजपा सरकार में अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
    उन्होंने कहा बिजली का महंगा बिल भरने के बाद भी लोग गर्मी में उबल रहे हैं। प्रदेश में प्रचंड गर्मी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोगों की परेशानियों से बेखबर भाजपा के नेता टिफिन खाने का नाटक कर रहे हैं। यह जानकारी तो पहले से ही थी कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ेगी। इसके हिसाब से भाजपा सरकार को तैयारी करनी थी। भाजपा सरकार छह साल से सत्ता में है किन्तु भाजपा ने विद्युत संकट से उबारने के लिए कुछ किया ही नहीं। सरकारी नाकारापन के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने कहा शहरों में बिजली की आवाजाही का कोई निर्धारित समय नहीं है। बिजली विभाग में अराजकता व्याप्त है। गांवों में खेती किसानी के लिए बिजली का संकट बहुत भारी पड़ रहा है। खुद प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में 24 घंटे की जगह हफ्ते में 24 घंटे बिजली आ रही है।
    यादव ने कहा बदहाली के दौर में रोजाना ओवर लोड होते ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। बिना शेड्यूल पावर कट होता है। राजधानी लखनऊ तक में बिजली की अक्सर ट्रिपिंग के साथ कई जगहों पर ट्रांसफार्मर फुंकने से दो तीन दिन तक बिजली-पानी का संकट रहता है। बिजली की किल्लत कम होने से रही। उन्होंने कहा चूंकि जनता के दु:ख दर्द से भाजपा का कोई नाता-रिश्ता नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री जी को कभी जरूरत ही महसूस नहीं हुई कि वे बढ़ती मांग के सापेक्ष बिजली उत्पादन पर ध्यान दे। भाजपा की 6 साल की सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ।
    अखिलेश ने कहा समाजवादी सरकार में नई सौर ऊर्जा नीति की घोषणा के अतिरिक्त सोलर पावर प्लांट भी स्थापित किए गए थे। गर्मी, लू और मंहगे बिजली बिल के थपेड़े झेल रही जनता भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करके ही अब 2024 के चुनाव में जोर का झटका देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *