तैयारियों को लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गाजियाबाद में 09वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन सामान्य को योगाभ्यास से जोड़ने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में योग दिवस की बैठक में योगाभ्यास की तैयारियों व आयोजनों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग मानव के स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण उपयोगिता है। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन, आरडब्लूए आदि के पदाधिकारियो से आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने-अपने घर के सदस्यों एवं अन्य लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा को ध्यान में रखते हुए मानव कल्याण के उद्देश्य से इस बार विगत वर्ष की तुलना में अधिक से अधिक लोगों को योग से जुड़ने के लिए जनपदवासियों को प्रेरित किया जाए एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों में आवश्यक रूप से सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण को निर्देश दिए कि आपस में समन्वय बनाकर योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं और इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संगठनों आदि के युवक, युवतियों को भी प्रतिभाग कराया जाय। बैठक में व्यापारिक, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन व आरडब्ल्यूए संगठन अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आगामी योग महोत्सव को लेकर वह लोग अपने-अपने स्तर पर हर संभव तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके इसके लिए वह अपने-अपने संगठन के पदाधिकारियों, आमजन, व्यापारियों, इंडस्ट्रियल सोसाइटी में लोगों से संपर्क साध रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधर, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी0एन0 दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठन, औद्योगिक संगठन, आरडब्लूए आदि के पदाधिकारियो एवं जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।