अथाह सवांददाता
गाजियाबाद । अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कालोनियों फ्लैट भूखंडों के खिलाफ जीडीए की कार्यवाही अनवरत जारी है । जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मंगलवार को भी विशेष अधिकारी एवं प्रवर्तन जोन 5 के प्रभारी सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में जीडीए का सचल दस्ता तिगरी गोल चक्कर के पास बुद्ध विहार अकबरपुर बहरामपुर पहुंचा, जहां मुख्य मार्ग पर संदीप सिंह, सुनील यादव द्वारा यूनिवन रेजिडेंसी के नाम से अनाधिकृत रूप से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माण को ध्वस्त किया गया।
इसी के साथ एडवांस इंस्टीट्यूट के बराबर ईश्वर सिंह, मनोज कुमार आदि द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कालोनाइजरों द्वारा विरोध किया गया लेकिन जीडीए के सचल दस्ते के अलावा स्थानीय थाना क्षेत्रों की पुलिस की मौजूदगी के चलते विरोध करने वालों की एक न चली। इस मौके पर प्रभारी सुशील कुमार चौबे ने लोगों से जीडीए से बिना जांच-पड़ताल के भवन भूखंड प्लॉट ना खरीदने की अपील की । इस मौके पर सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल अवर अभियंता परशुराम सहित जीडीए का समस्त स्टाफ व पुलिस बल मौजूद रहा।