Dainik Athah

उत्तर भारत में रोइंग का कोचिंग सेंटर बन सकता है रामगढ़ताल: राजलक्ष्मी

  • स्पोर्ट्स सेक्टर में योगी सरकार के प्रयासों की कायल हैं रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया की अध्यक्ष एवं इंडियन ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष
  • रोइंग के क्षेत्र में भरी पड़ी हैं प्रतिभाएं, बस निखारने की जरूरत

अथाह संवाददाता
गोरखपुर
। रोइंग फेडरेशन आॅफ इंडिया की अध्यक्ष एवं भारतीय ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव ने कहा है कि गोरखपुर के रामगढ़ताल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की रोइंग प्रतियोगिता कराए जाने की पूरी संभावना है। इसके समीप यूपी सरकार द्वारा बनवाया गया शानदार वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इस संभावना को और मजबूत कर रहा है। रामगढ़ताल उत्तर भारत मे रोइंग का कोचिंग सेंटर बन सकता है।
रामगढ़ताल में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता का जायजा लेने आईं राजलक्ष्मी मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अभी देश मे पुणे, हैदराबाद और भोपाल में ही रोइंग कोचिंग सेंटर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ताल को जिस तरीके से संवारा है, भव्य वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनवाया है, उसे हम उत्तर प्रदेश ही नहीं, समूचे उत्तर भारत में रोइंग की ट्रेनिंग के लिए बड़े अवसर के रूप में देख रहे हैं। यहां और भी नेशनल ही नहीं, इंटरनेशनल प्रतियोगिता हो सकती है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोइंग के क्षेत्र में प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं। जरूरत बस उन्हें निखारने की है और यूपी सरकार ने ऐसा करना शुरू भी कर दिया है। टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले अरविंद सिंह यूपी के बुलंदशहर के हैं। यूपी के रोइंग खिलाड़ी आर्मी की तरफ से देश का नाम रोशन कर रहे हैं। तेरह साल पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले सूबेदार राजेश यादव ने एशियाड में सिल्वर मेडल जीता था। वर्तमान में यूपी के पुनीत सिंह से एशियाड में रोइंग का मेडल जीतने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रोइंग में यूपी के युवा दूसरे प्रदेशों में जाकर खेलते रहे हैं। सरकार के प्रयासों से ऐसा लग रहा है कि अब उन्हें यहीं बेहतर संसाधन, सुविधाएं व प्रशिक्षण की व्यवस्था हो जाएगी।

राजलक्ष्मी सिंह देव ने कहा कि देश के रोइंग खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक स्पधार्ओं में पदक जीतने की पूरी क्षमता है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी स्तर की प्रतियोगिताएं उसी क्षमता आकलन का आधार बनेंगीं। गोरखपुर के रामगढ़ताल में रोइंग प्रतियोगिता होने से यूपी में भी खिलाड़ियों का रुझान बढ़ेगा। सरकार यदि इसी तरह का प्रयास जारी रखेगी तो हम यूपी को रोइंग हब के रूप में देख सकते हैं। रोइंग फेडरेशन आॅफ इंडिया की मुखिया ने कहा कि फेडरेशन और भारतीय ओलंपिक संघ खेल संवर्धन के लिए सरकार के हर प्रयास में साथ देने को तैयार है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह देखना काफी सुखद है कि यूपी में भी खेल क्षेत्र में नया माहौल तैयार हुआ है। इसका भविष्य में बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा। रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया की अध्यक्ष ने गोरखपुर में हुए इंतजामों पर प्रसन्नता व्यक्त की।ं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *