- सर्वे के माध्यम से बिना कनेक्शन बिजली उपयोग कर रहे लोगों का होगा चिन्हांकन
- सर्वे के लिए छात्रों, स्वयं सहायता समूहों और बिलिंग एजेंसी से ली जाएगी मदद
अथाह सवांददाता
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद के औद्योगिक विकास को और गति प्रदान करने एवं उद्योग बंधुओं के सम्मुख आने वाली समस्याओं का तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से डीएम राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश किए। उन्होंने उद्यमी संगठन से जुड़े समस्त प्रतिनिधियों की समस्याओं को बहुत ही गहनता के साथ सुना।
डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहा जाने वाला जनपद है और यहां औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए अधिकारियों को दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा उद्योग से जुड़ी हुई जो समस्या आज उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं संबंधित विभाग के अधिकारी गण अभियान चलाकर सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इंद्रप्रस्थ योजना पॉकिट-बी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्य के संबंध में बैठक में उपस्थित अवर अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में नाली, सीवर, पार्क एवं मिट्टी भराव का कार्य पूर्ण हो गया है। इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य चल रहा है।लगभग 01 से 02 माह में उक्त कार्य पूर्ण हो जाएगा। ट्रांस दिल्ली सिगनेचर सिटी औद्योगिक क्षेत्र में जर्जर पोल्स तथा जर्जर तारों को भी बदलवाए जाने हेतु चार पैकेज वित्तीय स्वीकृति प्रदान कराए जाने के संबंध में मुख्य अभियन्ता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त प्रस्ताव शीघ्र ही स्वीकृत होना संभावित है, जिससे विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर को सुगम बनाया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या पर सभी औद्योगिक संगठनों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के क्रम में औद्योगिक इकाइयों में संचालित समस्त जनरेटर सेट को प्रतिबंधित कर दिया गया है, ऐसी स्थिति में औद्योगिक क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि वे सभी क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या पर विशेष ध्यान दे एवं उक्त समस्या का स्थाई समाधान कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य अभियंता विद्युत द्वारा आश्वस्त किया गया कि 15 दिन के अंदर उक्त फाल्ट एवं ट्रिपिंग की समस्या लगभग सामान्य हो जाएगी। अमृत स्टील कंपाउंड साउथ साइड जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रेलवे की दीवार के क्षतिग्रस्त होने संबंधी प्रकरण पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण के निस्तारण के संबंध में रेलवे के निर्माण विभाग के सेक्शन इंजीनियर को भी विशेष रुप से बैठक में बुलाया जाए एवं उक्त प्रकरण के संबंध में एक अनुस्मारक संबंधित रेलवे के अधिकारी को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीसी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया कि वे सौर ऊर्जा मार्ग पर स्थित औद्योगिक इकाइयों एवं औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क के किनारे स्थित सभी औद्योगिक इकाइयों का चिन्हांकन कर उन्हें नोटिस प्रेषित करें कि सभी औद्योगिक इकाई अपने इकाई की साइड पट्टी तथा परिसर के बाहर साफ-सफाई, सौंदर्यकरण कराना सुनिश्चित करें जिससे सभी क्षेत्रों की सड़कें साफ-सफाई से युक्त दिखाई पड़े। निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरांत लम्बित प्रकरणों पर जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए गए कि वे उक्त प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित विभाग का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। उक्त बैठक में उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति- 2017 के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों के भूखंड पर स्टांप छूट के सापेक्ष बंधक रखी गई बैंक गारंटी को मुक्त किए जाने संबंधी 10 प्रकरण जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति के समक्ष विचार और प्रस्तुत किए गए जिसमें व्यापक विचार-विमर्श उपरांत 07 प्रकरणों पर बैंक गारंटी अवमुक्ति की कार्यवाही किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा 03 प्रकरणों में पुनः जांच कर वांछित प्रपत्र पूर्ण कराते हुए आगामी उद्योग बंधु बैठक में प्रस्तुत किए जाने हेतु उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया। । इस अवसर पर मुख्य अभियंता पश्चिमांचल विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद, विद्युत विभाग के अधिकारीगण सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ReplyForward |