23 मई 2023 को चंद्रमा और शुक्र बहुत ही निकटतम होंगे। इसके साथ साथ मंगल भी मात्र 17 डिग्री दूर होगा।यह अद्भुत नजारा कई वर्षों बाद बनता है।खगोल विज्ञान के अनुसार कल सूर्यास्त के पश्चात रात्रि 9:00 बजे तक यह सुन्दर दृश्य देखा जा सकता है।शुक्र और चंद्रमा इस समय मिथुन राशि में चल रहे हैं । शाम 7:30 बजे चंद्र और शुक्र मात्र 34 सब डिग्री अर्थात आधा डिग्री के ही अंतर पर रहेंगे ।जो बिल्कुल निकटतम दिखाई देंगे। इसके थोड़ा ऊपर कर्क राशि में लगभग 17 डिग्री की दूरी पर लाली लिए हुए मंगल के दर्शन कर सकते हैं।मंगल को भूमिसुत अर्थात भूमि का पुत्र माना जाता है ।क्योंकि यह भी पृथ्वी की तरह लाल रंग का ग्रह है।चंद्र ,शुक्र और मंगल का यह मिलन बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है।जो व्यक्ति प्रॉपर्टी ,घर मकान आदि लेने के इच्छुक है ,उनकी कुंडली में इस समय अच्छा योग बनेगा। जो निकट भविष्य में उनकी भूमि भवन संबंधी चिंता दूर करेगा।नवविवाहित पति पत्नी में परस्पर रोमांस, प्रेम और समर्पण का भाव बढ़ेगा।इस समय प्रॉपर्टी के भाव भी बढ़ने की संभावना है।संगीत, कला से जुड़े हुए व्यक्तियों के लिए ग्रहों का मिलन आगामी 1 माह तक बहुत ही शुभ है ।जो उनकी प्रसिद्धि में चार चांद लगाएगा।जिनको गले से संबंधी बीमारी है उसमें उनको राहत मिलेगी।
आचार्य शिव कुमार शर्मा ,आध्यात्मिक गुरु एवं ज्योतिषाचार्य गाजियाबाद