Dainik Athah

योजनाओं में हीला हवाली बर्दाश्त नहीं: विक्रमादित्य सिंह मलिक

  • मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास खंड लोनी का औचक निरीक्षण 
  • चालू सरकारी योजनाओं का जनमानस को मिले लाभ: सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक
  • लोनी विकास खंड के चौमुखी विकास के लिए शासन प्रतिबद्ध

अथाह सवांददाता

लोनी। अमृत सरोवर योजना, स्वच्छ भारत मिशन और ओडीएफ़ प्लस योजना का शत प्रतिशत लाभ जनता को मिले इसके लिए शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा विकास खंड लोनी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जहां समस्त अभिलेखों का बारीकी से परीक्षण किया वहीं विकास खंड क्षेत्र में संचालित सरकारी जनहित से जुड़ी योजनाओ के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों की भी गहनता से समीक्षा की।

उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से विकास कार्यो का फीडबैक लिया। अधिकारियों ने कराए जा रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट बताई। मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विशेष रुप से विकास खण्ड क्षेत्र के अमृत सरोवर योजना और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जारी कार्यो की गहनता से जानकारी ली तथा कहा कि शासन स्तर से जो भी योजनाएं संचालित हैं उन्हें पूर्ण कर अति शीघ्र धरातल पर लाकर अमलीजामा पहनाएं जिससे हर जनमानस को उनका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ओडीएफ प्लस योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा की तथा अधिकारियों से कार्यों में गति लाने के दिशा निर्देश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *