Dainik Athah

सपा रालोद गठबंधन के पक्ष में बह रही हवा : मदन भैया

  • शहर के साथ साथ देहात में भी चल रहा गठबंधन का जादू
  • जावली,टीला शाहबाजपुर,सिखरानी ,निस्तौली ने गठबंधन की रंजीता धामा को दिया समर्थन 

अथाह सवांददाता

लोनी। रविवार को लोनी नगर पालिका परिषद की राष्ट्रीय लोकदल,समाजवादी पार्टी एवं आजाद समाज पार्टी की संयुक्त उम्मीदवार रंजीता धामा ने अपने चुनावी प्रचार की शुरुआत लोनी के देहात क्षेत्र से शुरू की और प्रचार के क्रम में सबसे पहले जावली गांव पहुंची जहां ग्राम व आसपास की कॉलोनियों के लोगों रंजीता धामा और पूर्व चेयरमैन मनोज धामा का ऐतिहासिक स्वागत और समर्थन किया। जहां उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए रंजीता धामा ने कहा कि आज जावली की इस प्रसिद्ध भूमि ने जो मान सम्मान और समर्थन हमें दिया है उसके लिए मैं सम्पूर्ण गांव की आभारी हूं और हमेशा प्रयास करूंगी कि आप लोगों के सम्मान में कभी कोई कमीं ना आने पाए। इसके साथ ही रंजीता धामा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुछ लोग यहां स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं और अपने आप को तानाशाह समझने की भूल कर बैठे  है। लेकिन वे ये नहीं जानते कि लोनी की जनता अब आपके षड्यंत्रों का जवाब देनें के लिए तैयार है। रंजीता धामा ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि चुनाव प्रचार के दौरान मैं जिस भी वार्ड में जा रही हूं मुझे लोगों के बीच गठबंधन के प्रति एक अलग ही उमंग और उत्साह नज़र आ रहा है। लोग बढ़चढ़कर हमारे पक्ष में मतदान करने का आश्वासन भी दे रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जब चुनाव के नतीजे आएंगे तो आप लोगों का सिर शान से उठा हुआ मिलेगा। साथ ही रंजीता धामा ने खतौली विधायक मदन भैया का आभार जताते हुए कहा कि मदन भैया राजनीति के एक परिपक्व योद्धा हैं और जिस प्रकार उन्होने हमारे चुनाव को अपना चुनाव समझकर योगदान देनें का कार्य किया है ,उसके लिए मैं उनका धन्यवाद खुले मंच से करना चाहती हूं। वहीं मदन भैया ने भी जावली गांव पहुंचने पर रंजीता धामा का अभिनंदन किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समय गठबंधन के पक्ष में चल रहा है और सही समय पर सही निर्णय लेने में ही समझदारी है और आज समझदार इंसान गठबंधन के साथ जा रहा है। उन्होने सभी से गठबंधन के पक्ष में वोट देनें अपील की। वहीं टीला गांव में भी रंजीता धामा का ऐतिहासिक स्वागत हुआ और सभी ग्राम वासियों ने रंजीता धामा को चुनाव में तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन देते हुए यह भरोसा दिलाया कि टीला और बेहटा एक ही गांव है और गठबंधन के साथ साथ जाट गुर्जर भाईचारा भी लोनी में नया इतिहास लिखने जा रहा है।

वहीं मनोज धामा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में और पूरी लोनी में गठबंधन भाईचारे की एक मिसाल बन चुका है और सर्व समाज का साथ गठबंधन को मिल रहा है। इसके अलावा उन्होने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अन्य दलों की बहुत सी प्रत्याशी ऐसी भी हैं ,जिन्हें यह तक भी नहीं पता कि लोनी में वार्ड कितनें हैं। लोनी के विकास का ‘वी’ शब्द भी उन्हें नहीं पता है लेकिन आपकी प्रत्याशी  रंजीता धामा अनुभवी जनप्रतिनिधि के तौरपर लोनी चेयरमैन के पिछले कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा कर चुकी हैं और आपकी लड़ाई को लोनी से लखनऊ तक लड़ने में सक्षम हैं। इसलिए ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो अनुभवी और शिक्षित हो। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि अगर आपने मौका दिया तो नगर पालिका में शामिल हुए गांवों का भी समुचित विकास किया जाएगा और गांवों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा भी लोनी क्षेत्र के विभिन्न शहरी और ग्रामीण ईलाकों में गठबंधन प्रत्याशी ने जनसंपर्क किया जिसमें गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता और हजारों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *