- कैसे लड़ेगी कांग्रेस निगम चुनाव जब चुनाव के बीच में हो रही है कार्यकतार्ओं की समीक्षा
- महापौर प्रत्याशी ने सिद्दकी से की शिकायत संगठन का नहीं मिल रहा सहयोग
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। देश की सबसे पुरानी पार्टी चुनाव के बीच में ही कार्यकतार्ओं की समीक्षा करने लगे तो आप समझ सकते हैं चुनाव के क्या स्थिति है ऐसा ही मामला गाजियाबाद में देखने को मिला जा नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी गाजियाबाद नगर निगम कांग्रेस महापौर प्रत्याशी चुनाव कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों वह वरिष्ठ नेताओं की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे।
इस दौरान उन्हों के जहां गरम तेवर नजर आए वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी पार्टी की तरफ से उन्हें भेजा गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के बीच क्या स्थिति है और कार्यकर्ता कितना काम कर रहे हैं उसकी विस्तृत जानकारी लेने के लिए उनका आना हुआ है। उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से नए पुराने पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चुनाव लड़े हुए कार्यकतार्ओं को भी अलग-अलग क्षेत्रों में चुनाव की जिम्मेदारियां दी गई थी। वे लोग क्षेत्र में जिम्मेदारी का कितना निर्वाह कर रहे हैं इसके लिए समीक्षा करने आया हूं। उन्होंने बताया की विस्तृत जानकारी तो एक-एक कार्यकर्ता से बातचीत के बाद ही लगेगी।
उन्होंने कहा कि कार्यकतार्ओं से मिलकर पूछुंगा कि किस क्षेत्र में गए हैं, किस से किससे मिले हैं कितना समय दिया है मिलने वाले व्यक्ति का फोन नंबर और संबंधित व्यक्ति से मैं भी फोन कर कर कार्यकर्ता के बारे में जानकारी लूंगा। फिर उनकी कार्यशैली का आकलन तय किया जाएगा साथ ही साथ यह भी पता लगेगा की चुनाव में हम कहां है और उसको बेहतर करने के लिए हमें और क्या-क्या करना है।
प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि कुछ बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, कुछ ठीकठाक हैं, कुछ लापरवाही कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकतार्ओं को चेतावनी देते हुए कहा कि 11 तारीख तक का समय पदाधिकारी और पार्टी के नेताओं के पास है। समय है सुधर जाओ। जितना चौक्का- छक्का मारना है मार लो बाद में शिकायत मत करना इसको घटाया इसको बढ़ाया। उन्होंने संगठन में बदलाव का भी संकेत पार्टी कार्यकतार्ओं को दीया।
इसके अलावा नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, साथ ही साथ प्रदेश में स्वच्छ भारत कहां है मुझे नजर नहीं आता। प्रदेश में अनेकों जिलों में गोलियां चल रही है, अराजकता का माहौल है। भाजपा के प्रति लोगों का मोहभंग हो रहा है महंगाई चरम सीमा पर है। निकाय चुनावों के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हर कोई चुनाव जीतने के लिए लड़ रहा है किंतु जब रिजल्ट आएगा तो आपके सामने चौकाने वाले रिजल्ट आएंगे।
प्रत्याशी पुष्पा रावत ने कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी से संगठन की शिकायत
प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी के चुनाव कार्यालय पर आगमन की सूचना मिलने पर कांग्रेस नगर निगम महापौर प्रत्याशी पुष्पा रावत उनसे मिलने पहुंची तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी से शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी पदाधिकारियों ने यहां आने से मना किया था, किंतु वे फिर भी मिलने आई है। पुष्पा रावत ने सीधे पार्टी पदाधिकारी एवं संगठन के लोगों पर आरोप लगाया कि किसी का कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। हमें पार्टी को समझने में समय लगेगा, हम सीट निकाल कर देंगे। मीडिया के सामने चर्चा होते देख नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने समझाने का प्रयास किया कुछ कमी बेसी होगी उसे हम ठीक करने आए हैं और सब ठीक हो जाएगा। हालांकि कुछ समय बाद जब कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा रावत को जनसंपर्क करने की सूची मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई तो उसे पुष्पा रावत ने गुस्से में फाड़ दिया जब व्यवस्था ही ठीक नहीं तो कहां जाऊं!