Dainik Athah

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ राज्यमंत्री वी के सिंह ने हाइवे का किया निरीक्षण

अथाह सवांददाता
नई दिल्ली
। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वी.के. सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ नई दिल्ली स्थित मोती लाल नेहरू पैलेस में अक्षरधाम से ईपीई जंक्शन एनएच-709 बी का निरीक्षण किया। देश के आधुनिक नेशनल हाईवे में एक यह हाईवे दिल्ली-उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को कनेक्ट करेगा। दिल्ली से सहारनपुर होते हुए देहरादून जाने वाला यह हाईवे बनकर तैयार होने के बाद न केवल दिल्‍ली से देहरादून जाने वालों का सफर आसान होगा, बल्कि दिल्ली एनसीआर के लोगों का आवागमन भी सुविधाजनक हो जाएगा। अक्षरधाम से लेकर दिल्‍ली बॉर्डर और बॉर्डर से लोनी बड़ौत का सफर कुछ ही मिनट का रह जाएगा।

दिल्‍ली-देहरादून हाईवे की कुल 210 किमी लंबा है। सहारनपुर से देहरादून तक हाईवे बन चुका है। दिल्‍ली से सहारनपुर तक हाईवे का काम चल रहा है। दिल्‍ली से एनएच- 9 से सहारनपुर हाईवे एनएच-709बी का काम चार हिस्‍सों में किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 155 किलोमीटर है इसमें बागपत से सहारनपुर तक का निर्माण कार्य दो हिस्‍सों में और अक्षरधाम से ईपीई जंक्‍शन (खेकड़ा) तक का कार्य दो हिस्‍सों में हो रहा है। इस निरीक्षण में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद , लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, लोकसभा सांसद सत्यपाल सिंह एवं सड़क परिवहन मंत्रालय और ठऌअक एनएचएआई के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *