Dainik Athah

राज्यमंत्री वी.के.सिंह ने छात्र-छात्राओं को 1346 टैबलेट/स्मार्टफोन किये वितरित

गाजियाबाद । सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग राज्यमंत्री डॉ. वी.के.सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के एबीईएस इंजीनियरिंग कालेज में उत्तर प्रदेश सरकार की लाभकारी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनांतर्गत छात्र-छात्राओं को 1346 टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये। देश के युवा को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जोड़ने और सशक्त स्किल्ड बनाने के लिए सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर बेहद कारगर साबित हो इसके लिए डिजिटल अभियान इस प्रण को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। गाजियाबाद में कई हजार विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकासवादी विजन के तहत युवाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेकों योजना आज कार्यरत हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सभी बच्चों को टैबलेट वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दी और टैबलेट के सार्थक उपयोग से आप जीवन में क्या क्या बदलाव ला सकते हैं उसपर सभी को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप जी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, ABSE कॉलेज के अध्यक्ष नीरज गोयल जी एवं अन्य कॉलेज स्टाफ व क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *