तुर्किये दूतावास द्वारा साइकिल रैली का आयोजन एनडीआरएफ व भारतीय सेना ने लिया भाग
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। भारत द्वारा तुर्किये में आॅपरेशन दोस्त के तहत चलाये गए राहत एंव बचाव आॅपरेशन को याद करते हुए आॅपरेशन दोस्त में शामिल सदस्यों के सम्मान में राजधानी दिल्ली में तुर्किये दूतावास द्वारा रविवार को एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
यह 10 किलोमीटर की साइकिल रैली दिल्ली स्थित तुर्किये दूतावास से मेजर ध्यान चंद स्टेडियम तक की गयी जिसमें तुर्किये के राजदूत फिरत सुनेल के साथ तुर्किये दूतावास के अधिकारीयों के परिवारजनों ने भी भाग लिया। इस रैली में कॉन्फेडरेशन आॅफ इंडियन साइकिलिस्टस के प्रतिभागियों के साथ ओपरेशन दोस्त में शामिल भारतीय सेना के जवानों और गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के आॅपेरशन दोस्त में इंडिया 10 टीम के 23 सदस्यों और दो श्वानों का दल एनडीआरएफ कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व में शामिल हुआ। तुर्किये राजदूत फिरत सुनेल ने आॅपरेशन दोस्त में शामिल भारतीय टीम सदस्यों को सम्मानित करते हुए भारत का आभार व्यक्त किया।