साहिबाबाद। कैनिवल हेल्थकेयर द्वारा ट्रांस हिंडन के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों कोरोना केयर किट वितरण की गई।
देश मे लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए जहां एक ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें निरन्तर कार्य कर रही है वही दूसरी और विभन्न क्षेत्रों में काम करने वाली समाज सेवी संस्थाएं भी इस महामारी से देशवासियों को सुरक्षित करने के लिए कार्य कर रही है।
कैनिवल हेल्थकेयर ने थाना इंदिरापुरम, खोडा और सीओ इंदिरापुरम कार्यलय में कार्यरत पुलिस कर्मियों को कोरोना केयर किट वितरण की गई। संस्था के प्रबंधक अश्वनी भान ने बताया कि उनके पिता भी कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे।
जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में कोविड-19 पॉजिटिव की परेशानी को देखते हुए विजय थपियाल, दीप्ति प्रिया और 50 अन्य सहयोगी के साथ मिलकर पॉजिटिव मदद करने की योजना बनाई।
यह भी पढ़े:- Delhi: कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 90 फीसदी पार
उन्होंने बताया कि विगत 3 माह से उनकी संस्था निरंतर दिल्ली और गाजियाबाद के आसपास के इलाकों में शिविर लगाकर लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों और अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को कोविड से बचाव की लिए आवश्यक संसाधन उलब्ध कराए जा रहे है।