Dainik Athah

अभियान को सफल बनाने के लिए किया जाये व्यापक प्रचार प्रसार: विक्रमादित्य सिंह मलिक

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक

अथाह सवांददाता

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारण के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें वर्ष 2022 की भांति वर्ष 2023 में भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक तरीके से अभियान जनपद में चलाये जाने को लेकर विशेष चर्चा की गई।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, तक जनपद में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिये सम्बन्धित विभागों के अधिकारी वर्ष 2022 में संचालित की गयी सभी गतिविधियों की पुनः विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बनायें, ताकि जन सामान्य तक सभी जानकारियों की शुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण हेतु विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक साथ कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जनपद तथा ब्लॉक स्तर पर समन्वय समितियों का गठन कर नियमित अन्तराल पर विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्य निष्पादन तथा जनपद में रोग की स्थिति की समीक्षा हेतु इन समितियों की बैठक आयोजित करायी जाए। बैठक में ब्लॉक स्तर पर नोडल अध्यापकों का संवेदीकरण, स्थानीय निकायों पर संवेदीकरण बैठकें, ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान संवेदीकरण बैठक तथा ब्लॉक चिकित्सालय पर आशा, ए0एन0एम0 तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का संवेदीकरण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भवतोष शंखधर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी एम सक्सेना, डी एस ओ डॉ आर के गुप्ता, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी एन दीक्षित, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह, डब्ल्यूएचओ से डॉ अभिषेक कुलश्रेष्ठ, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय, समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारी सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *