Dainik Athah

मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

डीएम ने बैठक कर अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी कहा न हो किसी प्रकार की कोताही

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मतगणना स्थल नवीन खाद्यान्न मण्डी गोविन्दपुरम गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गम्भीर सिंह अपर जिलाधिकारी नगर को मतगणना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आर्ब्जवर सम्बंधित व्यवस्था हेतु सन्तोष राय उप जिलाधिकारी मोदीनगर व चन्द्रेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी को मतगणना स्थल के मुख्य द्वार पर कानून व्यवस्था तथा अनुमन्य व्यक्तियों को प्रवेश देने के लिए​ निखिल चक्रवर्ती एसीएम एवं योगेन्द्र प्रताप​ सिंह जिला सूचना अधिकारी को मतगणना केन्द्र पर बने मीडिया सेन्टर की व्यवस्था,बीएसए ओपी यादव को मतगणना केन्द्र पर पब्लिक कम्युनिकेशन हाल की व्यवस्था, डॉ.अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी एवं प्रिंस चौधरी जिला खाद्य विपणन अधिकारी को मतगणना कार्मिकों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था करने रवि कुमार सिंह तहसीलदार सदर एवं विवेक सिंह सहायक चकबंदी अधिकारी व विवेक कुमार मिश्रा नायब तहसीलदार को मतगणना के उपरान्त ईवीएम तथा अन्य सामग्री के सीलिंग के कार्य हेतु, अरूण दीक्षित उप जिलाधिकारी सदर एवं ​वेद प्रकाश मिश्रा जिला समाज कल्याण अधिकारी को मतगणना टेबुलर, ईवीएम की मतगणना एवं ईएनसीओआरई पर डाटा एकत्रीकरण सम्बंधित कार्य हेतु, प्रदीप कुमार द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी एवं राम जतन मिश्र उप निदेशक ​कृषि को मतगणना स्टेशनरी की व्यवस्था , डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय आरओ/सिटी मजिस्ट्रेट एवं महिमा सहायक आरओ व हरप्रीत कौर सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व विकास ईडीएम को आयोग के निर्देशानुसार मानक के अनुरूप ईएनसीओआरई फीडिंग तथा ईटीपीबीएस की स्कैनिंग के लिए इन्टर नेट की व्यवस्था , डॉ.अखिलेश मोहन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था, वीके मौर्या महा प्रबंधक जलकल विभाग, एवं डॉ.मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था हेतु, पीयूष चन्द्र राय पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी को ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए लैपटॉप व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी मतगणना स्थल पर समयान्तराल पहुंचकर अपने कार्य व्यवस्था देखेंगे। किसी भी कारण से कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी कार्मिक मतगणना स्थल पर कोई भी इलैक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जायेगा। मीडिया बन्धु मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेन्टर तक अपने इलैक्ट्रॉनिक उपकरण ले जा सकते हैं।
बैठक में राजेश कुमार चौरसिया डीसीपी सिटी, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम ई रणविजय सिंह, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम एफआर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, सीटीओ पुष्पांजलि, सभी एसडीएम सहित सम्बंधित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *