- मुख्यमंत्री जी ने जनपद संभल के चंदौसी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख व्यक्त किया
- मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की
- दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए
- घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
अथाह ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद संभल के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतक आश्रितों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही मुख्यमन्त्री ने निर्देश मृतकों के परिजनों को दो लाख , गंभीर घायलों को पचास हजार, सभी घायलों का नि:शुल्क उपचार के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कमिश्नर एवं डीआईजी मुरादाबाद की अध्यक्षता में गठित कमेटी हादसे के कारणों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट दे।