Dainik Athah

हापुड़ रोड पर चला जीडीए का पीला पंजा: मसूरी क्षेत्र में ध्वस्त किये गये अवैध निर्माण

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद
। लंबे समय बाद जीडीए का बुलडोजर एवं जेसीबी फिर से गरजना शुरू हो गया। इस दौरान मसूरी थाना क्षेत्र में अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। विरोध करने वालों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया।

जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देशों के तहत मंगलवार को प्रतर्वन जोन-5 के क्षेत्र में प्रभारी प्रवर्तन जोन-5 के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ताओं, समस्त सुपवाईजर, थाना मसूरी की पुलिस तथा प्राधिकरण पुलिस बल के साथ बृज किशोर गोयल एवं दीपक यादव द्वारा खसरा सं0-1255, 1256 एवं 1258 गालन्द रिलायन्स रोड पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी हारून सदभावना कालोनी निकट सागर वाटिका रेस्टोरेन्ट डासना एनएच-24, वाईएन सचान द्वारा सदभावना कालोनी निकट सागर वाटिका रेस्टोरेन्ट एन.एच. -24 डासना एवं विजय त्यागी, धमेन्द्र कुमार, नरेश जाटव एवं नीरज शर्मा निवासी शिव आदर्श कालोनी, डंूडाहेडा गाजियाबाद पर किये गये अवैध निमार्णों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस दौरान अवैध रूप से निर्माणकर्ताओं ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ दिया।

जीडीए अधिकारियों ने लोगों को आगाह किया कि अवैध रूप से जहां प्लाटिंग हो रही है वहां जमीनों की खरीद बिक्री न की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *