वित्तीय वर्ष 2023- 24 की कार्य योजना का अधिकार जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया
अथाह संवाददाता
गाजियाबाद। जिला पंचायत गाजियाबाद की बोर्ड बैठक में जिलास्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने पर बोर्ड ने नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023- 24 की कार्य योजना तैयार करने का अधिकार जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया गया।
मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बोर्ड बैठक में सदस्यों ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि बोर्ड बैठक में कोई भी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित नहीं है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अनुपस्थित अधिकारियों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखें। इसके साथ ही बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2023- 24 की कार्य योजना तैयार करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी को अधिकृत कर दिया।
बोर्ड बैठक में जिला पंचायत के वर्ष 2022- 23 पुनरीक्षित एवं 2023- 24 के मूल बजट को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में विधायक धर्मेश तोमर, अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, अपर मुख्य अधिकारी समेत अधिकांश जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
जिला पंचायत सदस्यों की शिकायतों का होगा निराकरण
बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार ने बताया कि उन्होंने बोर्ड बैठक में बताया था कि प्रभारी मंत्री की बैठक के कारण अन्य अधिकारी नहीं आ सके। जिसकी जो शिकायत हो मुझे बतायें उस समस्या का निराकरण किया जायेगा। बैठक में उन्होंने शिकायतों को नोट भी किया है।